Skin Care Tips in Summer– गर्मियां आते ही स्किन टोन डार्क होने लगती है, धूप, धूल और गर्मी के कारण सिर्फ स्किन टोन ही नहीं डार्क होती, बल्कि त्वचा की और भी परेशानियां शुरू हो जाती हैं. जैसे कि दानें, मुंहासे, ब्लैक पैच आदि। ऐसे में गर्मियों में त्वचा की देखभाल और भी जरूरी हो जाती है।
टैनिंग और सनबर्न से स्किन को बचाना गर्मी में वाकई बहुत मुश्किल होता है, लेकिन ऐसी प्राकृतिक और पूरी तरह स्किन फ्रेंडली चीजें होती हैं जिससे आप सनबर्न (Sunburn) से त्वचा को बचा सकते हैं। इसके अलावा आप अपनी त्वचा को भीषण गर्मी में भी ठंडा रखकर डैमेज होने से बचा सकते हैं। तो आइये जानते है उन तरीकों के बारे में-
आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे 4 फेसमास्क जो आप बस दो से तीन चीजों से ही बना सकते हैं। हम आपके लिए यहां कुछ खास किचन में रखी चीजों से बनने वाले ब्यूटी टिप्स लेकर आए है जिन्हें गर्मी में त्वचा पर लगाने से आपकी स्किन में ग्लो (Glowing Skin) बना रहेगा और आपको लू भी नहीं लगेगी।
सनस्क्रीन का करें उपयोग
सबसे पहली बात, धूप में निकलने से पहले SPF 30 वाला सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें। लेकिन ध्यान रहे कि इसे घर से निकलने के 15 मिनट पहले लगाना होता है। पूरे दिन में दो से तीन बार सनस्क्रीन लगाएं, इसके अलावा धूप में सनग्लास के बिना ना निकलें। हानिकारक यूवी लाइट के कारण आंखों के किनारे झुर्रियां आ सकती हैं। इसलिए जब भी धूप में निकलें, सनग्लास पहनकर ही निकलें।
चंदन फेसपैक का करें उपयोग
गेहूं को धुलने के बाद फेस पैक बनान के लिए आप इसे रात को भिगोकर रखे, भीगे हुए गेहूं को पानी से निकालकर गुलाबजल के साथ पीसकर पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट में 2 चुटकी हल्दी मिलाएं और सूखने तक इसे चेहरे पर लगा लें। उसके बाद ताजे पानी से धोकर मॉइश्चराइजर या एलोवेरा जेल लगाएं।
ऐसा करने से आपकी त्वचा की डेड स्किन निकल जाती है और त्वचा की रंगत में भी निखर आता है गुलाब जल आपके फेस और आँखों को ठण्डक देखकर सनबर्न होने से बचाता है। Skin Care Tips
बेसन और खीरे का फसपैक
जैसा की आप सभी जानते ही है की खीरे में अच्छी मात्रा में पानी मौजूद होता है और इसको खाने से हमारा पेट भी ठंडा बना रहता है इसी तरह से अगर आप खीरे का उपयोग ओनी सुन्दरता को निखारने के लिए भी कर सकते हैइसके लिए आपको 2 चम्मच बेसन में 3 से 4 चम्मच खीरे से निकाला गया ताजे जूस को मिला कर पेस्ट बना ले अब इसे अपने चेहरे पर लगा कर 10 से 15 मिनट के लिए ऐसे ही रहने दे फिर ठण्डे पानी से अपने चेहरे को धोलें।
यकीन मानिये इस फेसपैक उपयोग करने के बाद आप एक ही बार में खुद के फेस पर निखार महसूर करेंगे। त्वचा कोमल और ठंडी हो जाती है जिससे अआप बहुत रेफ्रसिंग फील करेंगे।
दही और मुल्तानी मिट्टी फेसपैक
गर्मियों में दही खाना और लगाना दोनों ही फायदेमंद होता है इसके साथ पुराने समय से उपयोग की जाने वाली मिल्तानी मिट्टी को मिला कर बनाया जाने वाला फेसपैक न सिर्फ आपके चेहरे को ठंडक देता है बल्कि आपकी रंगत को भी निखरता है।
दही में मौजूद लैक्टिक एसिड आपकी चेहरे के दागधाब्बों को कम करता है साथ ही चेहरे की त्वचा को सुन्दर और मुलायम भी बनाता है। Skin Care Tips
शहद और हल्दी का फेसपैक
शहद और हल्दी का फेसपैक बनने के लिए आपको 1 चम्मच शहद में 1/2 चम्मच कस्तूरी हल्दी डाल कर अच्छे से मिला लें उसके बाद इस फेसपैक को अपने पुरे चेहरे और गले पर लगा कर 10 से 15 मिनट के लिए रहने दे उसके बाद ठण्डे पानी से चेहरे को धोलें।
आप अपनी सुविधा के अनुसार फेसपैक का चुनाव कर सकते है ये सभी फसपैक बहुत ही असरदार तरीके से आपके चेहरे की रंगत को निखरते हैं। Skin Care Tips