Mother का M ही महत्वपूर्ण है,
क्योकि इस M के बिना बाकी सब Other है।
वह माँ ही है जिसके रहते,
जिंदगी में कोई गम नहीं होता ,
दुनिया साथ दे या ना दे,
पर माँ का प्यार कभी कम नहीं होता।
मांग लू यह मन्नत
की फिर जहाँ मिले,
फिर वही गोद,
फिर वही माँ मिले।
मंज़िल दूर और सफ़र बहुत है,
छोटी सी ज़िंदगी की फिकर बहुत है,
मार डालती ये दुनिया कब की हमे,
लेकिन ‘माँ’ की दुआओं मैं असर बहुत है।
मैं अपने छोटे मुख से,
कैसे करूँ तेरा गुनगान,
माँ तेरी ममता के आगे,
फीका सा लगता है भगवान।
माँ
तेरी दूध मलाई काला टिका,
आज भी सब कुछ दुलारा है,
लिखकर भी जाहिर ना कर पाउ,
ये प्यार तेरा कितना प्यारा है।
लबो पे उसके,
कभी बद्दुआ नहीं होती,
बस एक माँ है,
जो कभी खफा नहीं होती
तेरे ही आंचल में निकला बचपन,
तुझसे ही तो जुड़ी हर धड़कन,
कहने को तो माँ सब कहते,
पर मेरे लिए तो है तू भगवान।
एक हस्ती है जो जान है मेरी,
जो जान से भी बढ़ कर शान हे मेरी,
रब हुक्म दे तो कर दू सज्दा उसे,
क्यूँ की वो और नही माँ है मेरी।